English HINDI MATH
Need a Website Or Web Application Contact : +91 7065750338 (Whatsapp) Note: Paid Service

English Before starting

Before we start (शुरुआत करने से पहले)

आइए, इस कोर्स के Concept चैप्टर्स को शुरु करने से पहले हम आपको अंग्रेज़ी भाषा की कुछ छोटी-2 बातों की जानकारी दें।

आपसे हमारा पहला प्रश्न है कि अंग्रेज़ी में कितने Alphabet होते हैं ? हमें उम्मीद है कि आपमें से कई कहेंगे 26 | यह सही उत्तर नहीं है। सही उत्तर है एक (one). Alphabet तो केवल एक शब्द (word) है जिसका मतलब होता है वर्णमाला। Alphabet (वर्णमाला) तो एक ही है, 26 तो अक्षर/वर्ण (letters) होते हैं।

अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर/वर्ण होते हैं (There are 26 letters in English Alphabet)

A

( )

B

( बी )

C

( सी )

D

( डी )

E

( )

F

( ऐफ)

G

( जी )

H

( एच )

I

( आइ )

J

( जे )

K

( के )

L

( ऐल )

M

( ऐम )

N

( ऐन )

O

()

P

( पी )

Q

( क्यू )

R

( आर )

S

( ऐस )

T

( टी )

U

( यू )

V

( वी )

W

( डब्ल्यू )

X

( ऐक्स )

Y

( वाय )

Z

( जैड )

 

अंग्रेज़ी वर्णमाला के इन 26 वर्णों को दो प्रकारों में बाँटा गया है -

1 .स्वर (vowel)                   2.व्यंजन (consonant)

Vowels (स्वर) : There are 5 vowels. (5 स्वर होते हैं)- a, e, i, 0, u .

Consonants (व्यंजन) : Rest 21 are consonants. (बाकी बचे 21 व्यंजन कहलाते हैं) b, c, d, f, g, h, j, k, l, m, n, p, q, r, s, t, v, w, x, y, z.

 

हिन्दी वर्णमाला में कुल 46 वर्ण होते हैं

There are 46 letters in Hindi Alphabet -

हिन्दी के स्वर व्यंजन ( Hindi's vowels and consonants)

a

aa

E

i

u

oo

a

Ae

o

ao

अं

 

अः

Am

 

A

Ri/ rr

                       

व्यंजन (Consonants)

 

(ka)

(Kha)

(Ga)

(Gha)

(nga)

(cha)

(chha)

(ja)

(jha)

(nja)

(Ta)

(Tha)

(Da)

(Dha)

(Na)

(ta)

(tha)

(da)

(dha)

(na)

(pa)

(pha)

(ba)

(bha)

(ma)

(ya)

(ra)

(la)

(wa)

(sha)

(shha)

(sa)

(ha)

क्ष (ksh)

त्र (tra)

ज्ञ (gya)

 

 

 

33 Consonants – , , , , ड़, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,  

4 Combined consonantsक्ष, त्र, ज्ञ, श्र

2 Binary consonantड़ ढ़.

Hindi Numerals       :                      
English Numerals     :  0 1  2  3  4  5   6  7  8  9

 

अंग्रेज़ी वर्णमाला के इन 26 वर्णों को दो प्रकार से लिखा जाता है

Upper Case (Capital Letters) बड़े वर्ण  A, B, C, D, E......... W, X, Y, Z.

Lower Case (Small Letters) छोटे वर्ण         a, b, c, d, e......... w, x, y, z.

अंग्रेज़ी के स्वर और व्यंजन के साथ साथ हिन्दी के स्वर व्यंजन की जानकारी होना भी बेहद ज़रुरी है। जब हम आपको Articles Chapter पढ़ायेंगे तो बिना हिन्दी के स्वर व्यंजन जाने आप कभी सही Article (A, An, The) का प्रयोग नहीं कर पायेंगे। “ The” कोऔरदीदोनों तरीके से बोला जाता है पर कहाँबोलना है और कहाँदी”, ये भी आप “Article” chapter में पढ़ेगे पर बिना हिन्दी के स्वर व्यंजन जाने ये सम्भव ही नहीं है।

ध्यान दीजिए (Please pay attention) -

पिछले पेज में हमने बताया किको “oo/u” लिखेंगे। पर अगर आप देखें तो एक शब्द है "cook". यहाँ पर “00” है पर इसका उच्चारणकूक" नहीं बल्किकुक" है। यानि बड़ीनहीं बल्कि छोटीका प्रयोग हुआ। इससे ये पता चलता है कि हर बार सिखाया गया नियम ही सही नहीं होता, कई अपवाद (exceptions) भी होते हैं।

इसी तरह आपने देखा होगा कि कहीं पर "" के नीचे एक बिन्दु लगाया होता है जैसे (ज़) और कहीं पर "' के नीचे बिन्दु नहीं होता। दोनों के उच्चारण में बहुत ज़्यादा फर्क होता है !

क्या आप जानते हैं (Do you know? ) -

Letters form a word.  अक्षरों से मिलकर शब्द बनता है।

Words form a sentence. शब्दों से मिलकर वाक्य बनता है।

Sentences form a paragraph. वाक्यों से मिलकर पैराग्राफ बनता है।

उदाहरण  “Mojib is a good guy. He is my best friend. I love him a lot.'

ऊपर दिये गये पैराग्राफ में तीन वाक्य हैं - There are 3 sentences in above paragraph

 1) Mojib is a good guy.

 2) He is my best friend.

3) I love him a lot.

 

15 शब्द और 43 अक्षर हैं। There are 15 words and 43 letters.

Mojib

Good

Is

Friend

Him

Is

Guy

My

I

A

A

He

Best

Love

Lot

अभिवादन (Greeting)

अभिवादन का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि जिस व्यक्ति का आप अभिवादन करना चाहते हैं वो आपसे उम्र में, रिश्ते में या फिर ओहदे में बड़ा है, छोटा है या फिर हमउम्र यानि समान उम्र का है।

 

अक्सर अपने से बड़े जिनसे आप ज़्यादा तमीज़ से पेश आते हैं जैसे मुहल्ले के कोई अंकल आंटी, ऑफिस में बॉस या कोई सीनियर, उनके साथ आपको समय के अनुसार निम्नलिखित का प्रयोग करना चाहिए

 

 

सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक - Good Morning ( मिलने पर )Bye / Take care / See you / Have a nice day ( विदा लेने पर )

दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक - Good Afternoon (मिलने पर) Bye / Take care / See you / Have a nice day (विदा लेने पर

शाम 5 बजे से सोने तक- Good Evening ( मिलने पर )Good Night / Take care / Bye / See you (विदा लेने पर)

 

मान लीजिए आप रात के 8 बजे किसी से मिले तो मिलते वक्त क्या कहेंगे ? ये मत सोचिए कि अंधेरा हो गया है तो आप Good night कहेंगे। जैसा बताया गया है कि रात के 11 बजे भी अगर अभिवादन करना पड़े तो मिलने पर Good Evening ही कहना होगा और विदा लेने पर Good Night कहना सबसे बेहतर विकल्प है।

हाँ, अगर आप अपने किसी दोस्त या भाई-बहन या फिर कोई खास जिसके साथ आप बहुत frank हों या फिर आपसे उम्र में या ओहदे (position) में छोटा कोई, से मिलें तो आप Hi, Hello का प्रयोग भी कर सकते हैं।

शिष्टाचार (Manners)

अच्छे शिष्टाचार को दिखाने के लिए निम्नलिखित बातों का बेहद ध्यान रखें -

To show your good manners, keep in mind –

 

1. आप किसी से कुछ माँग रहे हों तो "Please”, “Kindly ” जैसे शब्दों का प्रयोग करिए

 

2. आपको कुछ दिया गया या आपकी किसी बात को महत्व दिया गया तो “Thanks” कहना मत भूलिए।

 

3. अगर कोई आपका धन्यवाद करे तो कहें “Welcome” या “ Mention not” या “My pleasure ” या “It's ok" आदि

 

4. जब आप किसी से फोन पर बात कर रहे हों और कोई बात या शब्द आप सुन नहीं पाये तो कुछ इस तरह कहिए “I beg your pardon” या “I am sorry” या “I didn't get it” या “Excuse me” या नम्रता से कह सकते हैं “Will you please repeat, I didn't get you” आदि

 

5. आप किसी महिला या किसी अपने से बड़े को या किसी बुजुर्ग को रास्ता देते वक्त कहें "After you” इसका अर्थ है कि आप कहना चाहते हैं पहले आप, फिर मैं

 

6. अगर कोई आपसे पूछे “How are you?” तो आमतौर पर आप कहते हैं “I am fine.” लेकिन साथ ही साथ आपको उस व्यक्ति का हाल चाल भी पूछना चाहिए। आप कह सकते हैं “I am fine. What about you?” या “Great. You tell?” या “Fine and you?” आदि

 

7.अगर आप किसी की बात बीच में ही रोककर अपनी बात कहना चाहें तो कुछ इस तरह कहिए "Sorry to interrupt you” or “Sorry to intervene” और जब वो व्यक्ति आप पर ध्यान दे तो अपनी बात रखिए।

 

जब आप लोगों के साथ बात करते हैं और अच्छा व्यवहार दिखाते हैं तो आपको समाज में इज़्ज़त दी जाती है। ये भी याद रहे कि केवल इन शब्दों या वाक्याशों का प्रयोग करना ही काफी नहीं, बल्कि जो भी बोलें, नम्रता और प्रेम से बोलें। शिष्टाचार यहीं पर खत्म नहीं होता, बल्कि जैसे - 2 वक्त के साथ आप अंग्रेजी भाषा की गहराई को और बेहतर समझेंगे, कई नयी बातें आपके सामने आयेंगी।

 

समय कितना हुआ (What is the time?)

आइए सीखें कि अगर कोई आपसे पूछे किकितने बजे हैं ?” तो इंग्लिश में आप कैसे बतायेंगे हिन्दी में आप कुछ इस तरह कहते हैंपाँच बजे हैंयापाँच बजकर दस मिनटयासात बजने में दो मिनटयासवा दोयासाढ़े तीनआदि।

पहले समझिए -

 2 बजे को कहेंगे - 2 o'clock ( 2 क्लॉक)

11 बजे को कहेंगे  -  11 o'clock ( 11 क्लॉक)

7 बजे को कहेंगे - 7 o'clock ( क्लॉक)

 

अब समझिए

 “इतने बजकर इतने मिनटका फॉर्मुला है - { मिनट + past + घण्टा }

 

अगर आपको कहना है पाँच बजकर दस मिनट हुए हैं सोचिए मिनट कितने हुए हैं - 5 तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे   -10 past 5.

 

आठ बजकर बीस मिनट” - 20 past 8. ट्वेन्टी पास्ट ऐट

सात बजकर पच्चीस मिनट” - 25 past 7. ट्वेन्टी फाइव पास्ट सेवन

दो बजकर बाईस मिनट -  22 past 2. ट्वेन्टी टू पास्ट टू

पाँच बजकर छः मिनट” - 6 past 5. सिक्स पास्ट फाइव

 

इतने बजने में इतने मिनटका फॉर्मुला है - { मिनट + to + घण्टा }

 

अगर आपको कहना हैपाँच बजने में दस मिनटहैं। सोचिए मिनट कितने बचे हैं - 10 और कौन सा घंटा होने के लिए 5 तो फॉर्मूले के अनुसार आप कहेंगे - 10 to 5.

 

अगरआठ बजने में बीस मिनटहैं। तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे - 20 to 8. ट्वेन्टी टु एट

अगरदो बजने में बारह मिनटहैं। तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे - 12 to 2. ट्वेल्व टु टू

अगरग्यारह बजने में बारह मिनट " हैं तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे - 12 to 11 ट्वेल्व टु इलेवन.

अगरतीन बजने मे पाँच मिनटहैं। तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे - 5 to 3. फाइव टु थ्री