English HINDI MATH
Need a Website Or Web Application Contact : +91 7065750338 (Whatsapp) Note: Paid Service

Adverbs

Adverbs (क्रिया विशेषण)

क्रिया विशेषण वो शब्द या शब्दों का समूह (उपवाक्य) होते हैं जो क्रिया की या फिर विशेषण की या फिर किसी दूसरे क्रिया विशेषण की विशेषता बताते हैं या फिर उनके बारे में कुछ अतिरिक्त सूचना देते हैं दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि क्रिया विशेषण किसी क्रिया को या किसी विशेषण को या किसी दूसरे क्रिया विशेषण को तराशता है या फिर उसका वर्णन करता है

 

Let's understand with the help of a few examples.

आइए कुछ उदाहरणों की मदद से समझें-

-

1) Ram runs fast. ( राम तेज दौड़ता है)

'तेज' शब्द का प्रयोग करने से दौड़ने के बारे कुछ अतिरिक्त बात पता चलती

चूँकि दौड़ना (run) एक क्रिया है

इसलिए इस क्रिया के बारे में अतिरिक्त सूचना देने वाला यह शब्द 'तेज' एक विशेषण है।

2) I study till late. ( मैं देर तक पढ़ता हूँ)

देर तक' का प्रयोग करने से "पढ़ने" के बारे कुछ अतिरिक्त बात पता चलती है। चूँकि पढ़ना (study) एक क्रिया है इसलिए इस क्रिया के बारे में अतिरिक्त सूचना देने वाला यह शब्द समूह 'देर तक' एक विशेषण है।

 

3) He is a very good boy. ( वो बहुत अच्छा लड़का है।)

ये कहना कि "वो बहुत अच्छा लड़का है " यहाँ "अच्छा होना" उसकी (He) विशेषता है। चूँकि "वह" यानि He एक सर्वनाम है इसलिए ‘good (अच्छा )' एक विशेषण है। अब जब हम कहते हैं 'very good (बहुत अच्छा)' तो ‘very’ कहना ‘good' की भी विशेषता बताता है। चूँकि 'good' एक विशेषण है इसलिए 'very' एक क्रिया विशेषण है।

4) Ram runs very fast. ( राम बहुत तेज़ दौड़ता है )

‘fast’ एक क्रिया विशेषण है क्योंकि यह एक क्रिया (run) को तराश रहा है यानि उसका गुण बता रहा है। 'very' लगाने से ‘fast' को भी तराशा जा रहा है 'very' भी एक क्रिया विशेषण है

 

5) Ram runs fast, which is good for us. ( राम तेज़ दौड़ता है जो हमारे लिए अच्छा है )

यहाँ पर ये कहना किजो हमारे लिए अच्छा है" उसके तेज दौड़ने के गुण के बारे में कुछ अतिरिक्त सूचना दे रहा है इसलिए "जो हमारे लिए अच्छा है एक क्रिया विशेषण उपवाक्य है।

प्रायः क्रिया विशेषणों की तीन degrees होती हैं

Positive, Comparative and Superlative. पर कुछ क्रिया

विशेषणों की degrees नहीं होती हैं। जैसे – “very ”, “ quite” आदि Generally, an adverb has three degrees: Positive, Comparative and Superlative. But few adverbs don't have degrees e.g. "very", "quite" etc.

 

Positive

Comparative

Superlative

1. Fast (तेज़)

Faster (ज़्यादा तेज़ )

Fastest(सबसे ज़्यादा तेज़ )

2. Slow (हल्का, धीरे)

Slower(ज़्यादा हल्का)

Slowest (सबसे ज़्यादा हल्का)

3. Often (अक्सर)

 More often (ज़्यादा अक्सर )

Most often (सबसे ज़्यादा अक्सर )

4. Late (बाद में, देर से )

Later (ज़्यादा देर से )

Last (सबसे ज़्यादा देर से )

5. In (अन्दर)

Inner (ज़्यादा अन्दर )

Innermost (सबसे ज़्यादा अन्दर )

6. Up (ऊपर)

Upper (ज़्यादा ऊपर)

Uppermost (सबसे ज़्यादा ऊपर)  

7. Far (दूर)

Farther(ज्यादा दूर)

Farthest (सबसे ज्यादा दूर)

 

Few Examples of Adverl (क्रिया विशेषणों के कुछ उदाहरण )

नीचे सभी उदाहरणों में उस क्रिया को गहरा काला तिरछा किया गया है जिसकी विशेषता बताने के लिए नीचे दिये गये क्रिया विशेषण प्रयोग किये गये हैं

 

Afterwards (बाद में) / Soon afterwards (तुरन्त बाद)

1). I will come afterwards if you are busy now. (मैं बाद में आऊँगा अगर आप अभी व्यस्त हैं )

 

2). You left at 4 pm and soon afterwards, we left. (आप 4 बजे निकले और उसके तुरन्त बाद हम निकले )

 

Again (दोबारा )/ Once again (एक बार फिर )/ Again & again (बार बार )

1) That girl will go again. वो लड़की दोबारा जायेगी

2) I will think once again. मैं एक बार फिर सोचूँगा

3) You are doing the same mistake again and again. तुम बार-बार एक ही गलती कर रहे हो

 

Ago (पहले)

1) They left one hour ago. वे एक घंटे पहले निकले।

2) He had come here about two years ago. वो यहाँ लगभग दो साल पहले आया था।

Already ( पहले से ही)

1) I have already told you about this. ( मैं तुम्हें पहले ही इस बारे में बता चुका हूँ। )

2) I have already listened to the this song. ( मैं पहले से ही ये गाना सुन चुका हूँ।

 )

 

Away (दूर)

1) You can't go away from me. ( तुम मुझसे दूर नहीं जा सकते। )

2) Stay away from that girl. (उस लड़की से दूर रहो )

Early (जल्दी)

1) I get up early in the morning.  मैं सुबह जल्दी उठता हूँ

2) He reached office pretty early. वह ऑफिस बहुत जल्दी पहुँचा

 

Else (कुछ / कहीं / कोई और)

1) He went somewhere else. / He went elsewhere. वह कहीं और गया

2) I don't want anything else. / I want nothing else. मैं कुछ और नहीं चाहता।

3) I am wearing someone else's shirt. मैंने किसी और की शर्ट पहनी है।

 

Enough (काफी)

1) They are preparing enough for the exams. वे परीक्षा के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं।  

2) He said enough to me . उसने मुझे काफी कुछ कहा

 

Ever (कभी)

1) Did you ever think about this? क्या तुमने कभी इस बारे में सोचा ?

2) Do you ever go there? क्या तुम कभी वहाँ जाते हो ?

3) This is the best book that I have ever read. ये सबसे अच्छी किताब है जो मैंने कभी पढ़ी है

 

Far (दूर, बहुत)

1) He is far more experienced than you.  उसे तुमसे कहीं / बहुत ज़्यादा अनुभव है।

2) He swims far better than . वो तुमसे बहुत अच्छा तैरता है

3) He lives far away. वो बहुत दूर रहता है।

4) How far can you see? तुम कितनी दूर तक देख सकते हो ?

 

Hardly/Rarely / Seldom (मुश्किल से ही, शायद ही कभी, शायद ही कुछ)

 

1) He hardly/rarely/seldom comes here. वो मुश्किल से ही कभी यहाँ आता है।

2) I could hardly hear you. मैं मुश्किल से ही तुम्हारी बात सुन सका

3) I hardly ate anything yesterday. मैंने कल शायद ही कुछ खाया

4) We seldom meet each other these days. हम इन दिनों मुश्किल से कभी एक दूसरे से मिलते हैं

Just (बस अभी)

1) I am just coming. मैं बस अभी रहा हूँ।

2) The bus has just left. बस अभी-2 निकली है।

3) He has left just now. वो बस अभी निकला है।

4) How did he just solve this question? उसने ये प्रश्न बस अभी कैसे कर दिया ?

Never (कभी नहीं)

1) I never said anything to you. मैंने तुम्हें कभी कुछ नहीं कहा।

2) I never thought to hurt you. मैंने तुम्हें दुख पहुँचाने की कभी नहीं सोची

3) She never cares for me. वो मेरी चिन्ता कभी नहीं करती।

 

Often/ Pretty often / Quite often / Very often (अक्सर )/ How often (अक्सर कितनी बार )

 

1) I visit his home pretty often.  मैं अक्सर उसके घर जाता हूँ।

2) How often do you go office? आप अक्सर कितनी बार ऑफिस जाते हो ?

 

Once (एक बार)/ At once (एक साथ) / Once again ( एक बार फिर ) / Once more (एक बार और)

 

1) I had gone there once. मैं एक बार वहाँ गया था।

2) They all shouted at once. वे सारे एक साथ चिल्लाऐ

3) I thought once again. मैंने एक बार फिर सोचा

4) You must read this book once more. तुम्हें यह किताब एक बार और पढ़नी चाहिए

 

Only (केवल, इकलौता)

1) He is only going there. वो केवल वहाँ जा रहा है।

2) They were only drinking the water. वे केवल पानी पी रहे थे।

3) Aman only ate 5 grapes. अमन ने केवल पाँच अंगूर खाये

 

Quite (बहुत, काफी)

1) She was quite a daring girl. वो काफी हिम्मत वाली लड़की थी

2 ) Dad is doing it quite easily. पापा इसे बहुत आराम से कर रहें हैं

3) That was quite a touching moment. वो बहुत ही दिल छूने वाला पल था।

 

So (बहुत, ऐसा )

1) Why are you saying so? तुम ऐसा क्यों कह रहे हो ?

2) Do you think so? क्या तुम ऐसा सोचते हो ?

 

Together (साथ में)

1) They always work together. वे हमेशा साथ काम करते हैं।

2) We go to class together. हम क्लास साथ में जाते हैं।

3) It is not possible to work together. साथ में काम करना सम्भव नहीं है।

 

Very (बहुत)

1) He runs very fast. वो बहुत तेज़ दौड़ता है।

2) I reached very early today. आज मैं बहुत जल्दी पहुँचा

 

एक बात ध्यान रहे कि अधिकतर जिन शब्दों के अन्त में LY का प्रयोग होता हैं वे क्रिया विशेषण होते हैं।

Examples - Quickly, nicely, firstly, clearly, sincerely etc.

एक बात और ध्यान दीजिएगा, जितने भी शब्द ऊपर उदाहरण में दिये गये हैं जैसे Quick, nice, first, clear, sincere आदि, ये सभी adjective हैं जो किसी noun की विशेषता बताने के लिए लगाए जाते हैं पर जब यही शब्द किसी क्रिया की विशेषता बताने के लिए प्रयोग किये जाने हों तो इनके अन्त में LY लगाते ही ये शब्द adverb बन जाते हैं।

राम अच्छा है।   Ram is nice. राम एक noun है इसलिए अच्छा (nice) एक adjective है

He danced nicely. वो अच्छी तरह नाचा नाचना एक verb है इसलिए अच्छी तरह ( nicely) एक adverb है।

 

ऊपर दिये वाक्यों में अच्छा होना ( nice) किसकी विशेषता है - राम की और अच्छी तरह ( nicely ) किसकी विशेषता है | नाचने की