English HINDI MATH
Need a Website Or Web Application Contact : +91 7065750338 (Whatsapp) Note: Paid Service

Prepositions

Prepositions – सम्बन्ध सूचक अव्यय / पूर्वसर्ग

 

“Preposition वो शब्द या शब्दों का समूह है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है। आमतौर पर इसे किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले स्थित किया जाता है। एक बात और, जिस संज्ञा या सर्वनाम के साथ Preposition का प्रयोग किया जाता है, वह संज्ञा या सर्वनाम इसका Object कहलाता है।

Examples:

 

1. I am coming from Delhi. (मैं दिल्ली से रहा हूँ।)

यहाँ पर Preposition है - “from”. Noun है – “Delhi", जो कि “ from” का “object" कहलाता है।

 

2. Ram depends on you. (राम तुम पर निर्भर है )

यहाँ पर Preposition है – “on”. Pronoun है – “You”, जो कि “on” का “object” कहलाता है |

 

आइए सभी Prepositions को एक एक करके पढ़ें समझे

इस चैप्टर में शामिल किये गये वाक्य आगे आने वाले चैप्टर जैसे Simple Sentences, Tenses, Modals, There, It आदि से लिये गये हैं हमारी सलाह है कि आप जब आने वाले इन चैप्टरों को पढ़ लेंगे तो इस चैप्टर को एक बार फिर पढ़ियेगा। इससे वाक्यों को आप और बेहतर समझ पायेंगे।

 

 

नियम (Usage)

उदाहरण (Example)

From (से)

किसी जगह From some place)

 

1. I am coming from Dehradun. (मैं देहरादून से रहा हूँ।)

2. They came from park. (वे पार्क से आये )

 

किसी समय से (Point of time)

1. I will work from tomorrow. (मैं कल से काम करूँगा )

2. Ram will work from 10 o'clock. (राम दस बजे से काम करेगा )

 

किसी स्रोत से (From any source)

 

1. I heard it from Ram. (मैंने राम से ये सुना )

2. I wrote it from the book. (मैंने ये किताब से लिखा )