Articles (A{ए}/An{ऐन}, The {द या दी })
A, An और The - ये तीनों Articles कहलाते हैं । ये भी Adjective (विशेषण) होते हैं क्योंकि ये किसी संज्ञा के बारे में अतिरिक्त सूचना देते हैं। लेकिन इन्हें अलग पाठ में विस्तार से समझाया जा रहा है ताकि आप इनके प्रयोग को ज्यादा बेहतर समझ सकें ।
Before we start, Pay attention to:
Point 1
|
The को 'दी' बोलेंगे - अगर अगले शब्द की शुरुआत स्वर की ध्वनि से हो। |
|
The को 'द' बोलेंगे - अगर अगले शब्द की शुरुआत व्यंजन की ध्वनि से हो। |
if the next word starts with a consonant sound.
The university – द यूनिवर्सिटी, The umbrella – दी अम्ब्रेला, The year - द यीयर, The ear - दी इअर
Point 2
हमने अक्सर पढ़ा है कि 'an' का प्रयोग तब किया जाता है जब अगले शब्द की शुरुआत स्वर (a, e, i, o, u) से हो और ‘a' का प्रयोग तब किया जाता है जब अगले शब्द की शुरुआत व्यंजन ( b, c, d, f, g, h, j, k, l, m, n,p,g, r, s, t, v, w, x, y, z) से हो। अगर ये सच है तो फिर 'hour' के साथ 'an' का प्रयोग क्यों किया जाता है जबकि ‘hour’ एक ऐसा शब्द है जिसकी शुरुआत व्यंजन (h) से होती है। और 'University' के साथ 'a' का प्रयोग क्यों किया जाता है जबकि ‘University' एक ऐसा शब्द है जिसकी शुरुआत स्वर (u) से होती है। सच तो ये है कि बात स्वर या व्यंजन से शुरु होने की नहीं बल्कि स्वर या व्यंजन की ध्वनि से शुरु होने की है।
Articles दो तरह के होते हैं -
There are two types of Articles -
1) Definite Article [The]-
मुख्यतः “THE” का प्रयोग किसी विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु के साथ होता है, जिसके बारे में पहले से ही जानकारी हो ।
2) Indefinite Article [A/An]-
मुख्यतः “A/An” का प्रयोग किसी ऐसे व्यक्ति, स्थान या वस्तु के साथ होता है जिसके बारे में पहले से जानकारी न हो।
Read the following. (नीचे दिये गये तथ्य को समझिए )
मान लीजिए, आप घर पर हैं। अचानक एक लड़का दरवाजा खटखटाता है। आप दरवाजे पर गये और देखा कि वो लड़का आपके पापा से बात करना चाहता है। आप पापा के पास जाकर कुछ यूँ कहेंगे "पापाजी, दरवाजे पर एक / कोई लड़का है, जो आप से बात करना चाहता है।" इस वाक्य से ये पता चलता है कि आपके पापा ने आपको उस लड़के के बारे में पहले से कुछ नहीं बताया था इसीलिए आपने कहा " एक / कोई लड़का " । अच्छा सोचिए, अगर आपके पापा ने आपको पहले ही बताया हुआ होता कि कोई लड़का उनसे बात करने आने वाला है तो आप "एक / कोई " का प्रयोग नहीं करते बल्कि आप तो फिर कुछ इस तरह कहते न कि "पापा, दरवाजे पर वो लड़का आ गया है जो आप से बात करने आने वाला था।"
एक/कोई लड़का A boy
वो लड़का The boy
जब किसी अनजान व्यक्ति, स्थान या वस्तु के बारे में पहली बार बात हो रही हो, तो एक / कोई' के लिए A/An का प्रयोग होता है और जब किसी ऐसे व्यक्ति, स्थान या वस्तु की बात हो जिसके बारे में पहले भी बात हो चुकी हो, तो ऐसे में The का प्रयोग होता है।
कुछ उदाहरण देखिए -
|
1) This is the book I was talking about. - यही तो किताब है जिसके बारे में मैं बात कर रहा था । |
|
2) This is a book. - यह एक किताब है। |
पहले वाले वाक्य में उस किताब के बारे में पहले भी बात हो चुकी है, इसीलिए किताब से पहले ‘The' का प्रयोग किया गया है।
|
3) A Mr. Rahul is at the door. कोई मि0 राहुल दरवाज़े पर हैं। |
|
4) Mr. Rahul is at the door. मिo राहुल दरवाज़े पर हैं। |
दूसरे वाक्य में मि0 राहुल से पहले ‘The' इसलिए नहीं लगाया क्योंकि व्यक्तिवाचक संज्ञा के साथ 'The' नहीं लगता ।
महत्वपूर्ण तथ्य (An important fact)
हमने अक्सर पढ़ा है कि 'an' का प्रयोग तब किया जाता है जब अगले शब्द की शुरुआत स्वर (a, e, i, o, u) से हो और 'a' का प्रयोग तब किया जाता है जब अगले शब्द की शुरुआत व्यंजन ( b, c, d, f, g, h, j, k, l, m, n, p, q, r, s, t, V, W, x, y, z) से हो। अगर ये सच है तो फिर 'hour' के साथ 'an' का प्रयोग क्यों किया जाता है जबकि ‘hour’ एक ऐसा शब्द है जिसकी शुरुआत व्यंजन (h) से होती है। और 'University' के साथ 'a' का प्रयोग क्यों किया जाता है जबकि ‘University' एक ऐसा शब्द है जिसकी शुरुआत स्वर (u) से होती है। सच तो ये है कि बात स्वर या व्यंजन से शुरु होने की नहीं बल्कि स्वर या व्यंजन की ध्वनि से शुरु होने की है ।
|
स्वर की ध्वनि (vowel sound) - अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अं अः । |
|
व्यंजनों की ध्वनि (consonant sound) - - क ख ग ...........क्ष त्र ज्ञ। |
कहाँ पर “A” और कहाँ पर “An”
(When to use "A" and when to use "An")
|
An का प्रयोग - अगर अगले शब्द की शुरुआत स्वर की ध्वनि से हो । |
|
A का प्रयोग - अगर अगले शब्द की शुरुआत व्यंजन की ध्वनि से हो । |
Examples:
|
A boy बॉय - व्यंजन (ब) की ध्वनि है इसलिए a लगाया | Consonant sound (ब) so used ‘a’ |
|
A pen पैन - व्यंजन (प) की ध्वनि है इसलिए a लगाया | Consonant sound (प) so used 'a' |
|
A university - यूनिवर्सिटी व्यंजन (य) की ध्वनि है इसलिए a लगाया। Consonant sound (य) so used 'a' |
|
A year यीयर - व्यंजन (य) की ध्वनि है इसलिए a लगाया | Consonant sound (य) so used ‘a’ |
|
An ear - इअर - स्वर (इ) की ध्वनि है इसलिए an लगाया | Vowel sound (इ) so used 'an' |
|
A bucket बकैट - व्यंजन (ब) की ध्वनि है इसलिए a लगाया । Consonant sound (ब) so used ‘a’ |
|
An honest ऑस्ट स्वर (अ) की ध्वनि है इसलिए an लगाया। Vowel sound (अ) so used ‘an’ |
|
An hour आवर स्वर (अ) की ध्वनि है इसलिए an लगाया | Vowel sound (अ) so used ‘an' |
|
An MLA एम एल ए स्वर (ए) की ध्वनि है इसलिए an लगाया। Vowel sound (ए) so used 'an' |
|
A union यूनियन व्यंजन (य) की ध्वनि है इसलिए a लगाया | Consonant sound (य) so used 'a' |
|
An orange ऑरेन्ज स्वर (अ) की ध्वनि है इसलिए an लगाया। Vowel sound (अ) so used ‘an’ |
A will be used
T
“the” को कहाँ पर "द" और कहाँ पर "दी" बोलें
(When to pronounce “the” and when to pronounce “thee”)
|
The को 'दी' बोलेंगे - अगर अगले शब्द की शुरुआत स्वर की ध्वनि से हो। |
|
The को 'द' बोलेंगे - अगर अगले शब्द की शुरुआत व्यंजन की ध्वनि से हो। |
Examples:
the boy बॉय व्यंजन (ब) की ध्वनि है इसलिए द कहेंगे। Consonant sound (ब) so pronounce as 'the’
the pen पैन व्यंजन (प) की ध्वनि है इसलिए द कहेंगे । Consonant sound ( प ) so pronounce as 'the’
the university यूनिवर्सिटी व्यंजन (य) की ध्वनि है इसलिए द कहें। Consonant sound (य) so pronounce as “the’
the year यीयर व्यंजन (य) की ध्वनि है इसलिए द कहेंगे। Consonant sound (य) so pronounce as “the'
the ear इअर स्वर (इ) की ध्वनि है इसलिए दी कहेंगे। Vowel sound (इ) so pronounce as “thee'
the bucket बकैट व्यंजन (ब) की ध्वनि है इसलिए द कहेंगे । Consonant sound (ब) so pronounce as 'the'
the hour आवर ए स्वर (अ) की ध्वनि है इसलिए दी कहेंगे । Vowel sound (अ) so pronounce as “thee'
the MLA ऐम ऐल स्वर (ऐ) की ध्वनि है इसलिए दी कहेंगे । Vowel sound (ए) so pronounce as “thee’
the orange ऑरेन्ज स्वर (अ) की ध्वनि है इसलिए दी कहेंगे । Vowel sound (अ) so pronounce as 'thee’
the end एन्ड स्वर (ए) की ध्वनि है इसलिए दी कहेंगे । Vowel sound (ए) so pronounce as 'thee'
"The' (Where to use "The'):
Few Cases:
• With unique People / objects. (यूनीक लोगों या वस्तुओं के साथ जो एक ही हैं)
The Sun, The Earth, The Moon, The president, The CEO, The world, The sky etc.
• With adjectives referring to a whole group of people.
(जो विशेषण पूरे एक ग्रुप या जाति का बोध करायें)
The old, The young, The rich, The poor, etc.
• With famous buildings, museums and monuments.
(प्रसिद्ध भवन, संग्रहालयों व स्मारकों के साथ)
The Taj Mahal, The Qutub Minar, The Lal Quila, The Eiffel Tower, The Globe etc.
• With superlative degrees of an adjective.
( किसी विशेषण की superlative degrees के साथ)
The highest, The most, The lowest, The youngest, The oldest, The poorest etc.
• With ordinal numbers. (क्रमवाचक संख्याओं से पहले)
The last chapter, The first time, The second occasion, The third member etc.
• With countries whose names include words like kingdom, states or republic. ( जिन देशों के नाम में किंगडम, स्टेट्स या फिर रिपब्लिक आये । )
The United States, The United Kingdom, The Republic of Ireland etc.
• With rivers, canals & oceans. (,)
The Gangas, The Nile, The Atlantic, The pecific etc.
• With countries that have plural names.
(उन देशों के साथ जिनके नाम बहुवचन हों यानि अन्त में s लगा हो)
The Netherlands, The Philippines etc.
• With the names of families. (परिवारों के नामों के साथ)
The Ranas, The Khans, The Rawats, The Guptas, The Jacksons etc.
• Before the word 'only' if in the sentence the meaning of ‘only' is ‘only one'. (the का प्रयोग only से पहले केवल तब किया जाता है जब वाक्य में only का मतलब 'इकलौता' हो )
The only son, The only friend, The only batsman etc.
•‘The' का प्रयोग 'whole' से पहले व 'all' के बाद होता है।
"The' is used before the word 'whole' and after the word 'all'.
|
I am reading whole book. (Incorrect) |
|
I am reading the whole book. (Correct) |
|
All books are kept on the table. (Incorrect) |
|
All the books are kept on the table. (Correct) |
"The ч (Where not to use 'The'):
Few Cases:
· 'The ' का प्रयोग किसी बीमारी के नाम से पहले नहीं किया जाता।
|
He is suffering from the fever. (Incorrect) |
|
He is suffering from fever. (Correct) |
‘The' का प्रयोग किसी देश के नाम से पहले नहीं किया जाता ।
|
I live in the India. (Incorrect) |
|
I live in India. (Correct) |
‘The' का प्रयोग किसी भाषा के नाम से पहले नहीं किया जाता ।
|
I speak the Hindi. (Incorrect) |
|
I speak Hindi. (Correct) |
• ‘The' का प्रयोग Breakfast, Lunch, Dinner से पहले नहीं किया जाता । "The' is not used before Breakfast, Lunch, Dinner.
|
I had the breakfast at 7 o'clock. (Incorrect) |
|
I had breakfast at 7 o'clock. (Correct) |
• 'The' का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा से पहले नहीं किया जाता ।
"The' is not used before proper noun.
The Ram, The Delhi, The India, The Rahul (Incorrect)